नगर निकायों के सीमा विस्तार के विरोध में कांग्रेस ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

- भाजपा का चेहरा सबके के सामने उजागर : डॉ. इंदिरा हृदयेश
- भाजपा पंचायतों को नष्ट करने का काम कर रही : हरीश रावत
देहरादून । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेश के नेतृत्व में नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायतों के सीमा विस्तार के विरोध में एस्लेहाल चौक पर राज्य सरकार का पुलता फूंका।
नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश ने राज्य सरकार द्वारा बिना जनता को विश्वास में लिए सीमा विस्तार किये जाने का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जो क्षेत्र पहले से ही नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायतों के अन्तर्गत थे उनका विकास ही ठप पड़ा है और जहां-तहां गन्दगी को ढेर लगे हुआ है। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा सीमा विस्तार किया जाना सरासर जन विरोधी कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार विगत छः महीनों में विकास करने में असफल सावित हुई है और सरकार जनता का ध्यान बांटने के लिए ऐसे जन विरोधी कदम उठाने का काम कर रही है।
श्रीमती हृदयेश ने कहा कि राज्य सरकार लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का काम कर रही है। जिसको कांग्रेस बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस जन विरोधी सरकार का सदन से लकर सड़क तक जबरदस्त विरोध किया जायेगा। डॉ. इन्दिरा हृदयेश कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा डबल इंजन की बात कहकर राज्य की जनता को गुमराह करने का काम किया गया। परन्तु आज भाजपा का चेहरा सबके के सामने उजागर हो चुका है।
इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि भाजपा के नेता झूठ को सही करने में माहिर है। परन्तु जनता को एक ही बार ठगा जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश आज नोटबन्दी और जीएसटी जैसा काला कानून झेल रहा है। देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और नौजवान रोजगार के लिए दर-दर की ठोगरें खा रहे है। उन्होंने नौजवानां से अपील करते हुआ कहा कि ऐसी जन विरोधी राज्य व केन्द्र सरकार के खिलाफ सड़कों में उतरने का काम करें। उन्होंने कहा कि आज देश नाजुक परिस्थियों से गुजर रहा है देश का चौकीदार विदेशों में घुमकर देश की जनता का पैसा लुटा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा देश की जनता से जो वादे किये थे वह सब खोखले सावित हुए है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायतों के मजबूती की पैरवी करते हुए कहा कि भाजपा पंचायतों को नष्ट करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत हमारी रीढ़ है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विकास की पहली बुनियाद हैं। भाजपा की सरकार ने सत्तारूढ़ होने के बाद पंचायतों को कमजोर करने का काम किया है और पंचायतों के विकास के बजट में कटौती करने का काम किया है।
श्री रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सत्तारूढ़ होते ही आम जरूरत के चीजों के दाम बढ़ाकर गरीब आदमी की जेब में ड़ाका डालने का काम किया है। भाजपा की सरकार हमारी सरकार की योजनाओं को समाप्त करने में तुली हुई है और जन कल्याण की योजनाओं को राजनीतिक विद्वेश की भावना से या तो बन्द किया जा रहा है या उनके नाम बदलकर अपने नेताओं के नाम पर उनका नामकरण किया जा रहा है। श्री रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास का पहिया जाम हो गया है। सरकार डप्लेपमेंटल होली डे के दौर से गुजर रही है।
इस अवसर पर सासंद प्रदीप टम्टा, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, मंत्री मातवर सिंह कण्डारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक सरिता आर्य, डॉ. आर. पी. रतूड़ी, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, राजपाल बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह रांगड़,एस. पी. सिंह, गोदावरी थापली, कै. बलवीर सिंह रावत, सुनीता प्रकाश, अमरजीत सिंह, पार्षद अशोक कोहली, ललित भद्री, प्रकाश नेगी, अर्जुन सोनकर, चरणजीत कौशल, प्रभुलाल बहुगुणा, राजेश शर्मा, पंकज मैसोन जगदीश धीमान, दीप बोहरा, आनन्द त्यागी, टीटू त्यागी, कमलेश रमन, सरिता नेगी, सुनित राठौर, नजमा खान सुलेमान अली, रहीश अहमद, अभिनव थापर, शोभा राम, अशोक कोहली, राजेश चमोली, परिणीता बड़ोनी, देवेन्द्र सिंह, कुवर सिंह यादव, आजाद अली,, टीकाराम पाण्डेय, बाला शर्मा, प्रभा,बसन्त पंत, दिनेश कौशल, सुधीर सुनहेरा, मुकेश रेगमी, रिपुदमन सिंह, सुशील बगासी, मदन तिवाड़ी, राकेश आर्य, भूपेन्द्र नेगी, कमर खान, मनोज कुमार, राजीव केशववाल, आदर्श कुमार, भगवती प्रसाद, निहाल सिंह, अल्पना, सुमित्रा ध्यानी, बाला शर्मा, अपून पासी, डिम्पल सबरवाल, रईश अहमद, शरीफ बेग, गुलशेर मियां एवं उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।