!!विद्यालय में किया गया अभिनंदन समारोह!!
वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हरिद्वार रोड़ ब्रह्मपुर रुड़की में आज विद्यालय के संस्थापक श्रीमान गिरधर किशोर मैथिल की सुपुत्री एवं संरक्षिका दिल्ली निवासी अन्नू बंसल व उनके परिवारी जनों का विद्यालय आगमन पर विद्यालय परिवार द्वारा एक सादे समारोह में अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।
विद्यालयी प्रस्तावकी रखते हुए शिशु मंदिर प्रमुख कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय संरक्षिका अन्नू बंसल व उनके परिवारी जनों का अभिनंदन करते हुए अपने स्वागत भाषण में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से भारतीय शिक्षा पद्धति विद्यालय संकल्पना के अनुसार शिक्षा में मूल्यवान गुणात्मक विकास हो ऐसी रखने वाले विद्यालय संस्थापक प्रमुख समाजसेवी गिरधर किशोर मैथिल एवं रुड़की के शिक्षाविदों द्वारा अंग्रेजों के शासन काल के शिक्षक स्व वासुदेव लाल मैथिल की पुण्य स्मृति में विद्यालय संस्थापक गिरधर किशोर मैथिल जी के जन्मदिन के अवसर पर 2 अगस्त सन् 2004 में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखंड से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा संचालित वासुदेव लाल मैथिल जी के नाम से हरिद्वार रोड़ रुड़की में सरस्वती विद्या मंदिर की नींव रखी गई थी।
17 बच्चों से प्रारंभ हुए विद्यालय में आज गिरधर किशोर मैथिल जी सुपुत्री श्रीमती अन्नू बंसल के संरक्षण एवं श्रीमान प्रदीप सचदेव के कुशल प्रबंधन तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष विद्यालय परिवार के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय नवीन गुप्ता की दैनन्दिन कुशल रेखदेख में भौतिक एवं शैक्षणिक संसाधनों की आवश्यकता तथा उपलब्धता में आज यह विद्यालय नर्सरी से द्वादश तक 713 छात्र-छात्राओं, 26 अध्यापक अध्यापिकाओं एवं 15 कर्मचारी,सेवक-सेविकाओं के साथ प्रगति के सोपान की ओर निरन्तर अग्रसर है।
हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षाओं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम सर्वोत्तम एवं परिषदीय परीक्षाओं की वरीयता सूची में छात्र-छात्राएं मेधाविता प्राप्त प्रदेश में स्थान प्राप्त करते आ रहे हैं। जिन्हें अन्नू बंसल जी द्वारा निरन्तर प्रोत्साहित किया जा रहा है। विद्यालय परिवार अन्नू बंसल द्वारा छात्रों को दिये जा रहे प्रोत्साहन के लिए उनका आभारी है! साथ ही विद्यालय के संस्थापक गिरधर किशोर मैथिल के सुखद चिर दीर्घायु की मंगल कामना करता है।
विद्यालय की संरक्षिका एवं उनके परिवारी जनों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के माननीय व्यवस्थापक प्रदीप सचदेव ने कहा कि स्व वासुदेव लाल मैथिल जी की स्मृति में विद्यालय के संस्थापक गिरधर किशोर मैथिल द्वारा रोपित यह शिक्षा का केन्द्र हर प्रकार की व्यवस्था से प्रगति के ओर बढ़ रहा है। अन्नू बंसल बहिन जी का भैया बहिनों को आशीर्वाद निरन्तर मिलता रहे।
कार्यक्रम के अवसर पर अन्नू बंसल के पति रतन कुमार बंसल, उनके सुपुत्र हिमांशु बंसल, पुत्रवधू राधिका बंसल, सुपुत्री डाक्टर राधिका बंसल एवं दमाद सुवीर बंसल कार्यक्रम में उपस्थित थे।