देहरादून । अदा मिसेज इंडिया एवं मिसेज इंडिया क्लासिक (प्लस साइज) का फिनाले 24 दिसम्बर को सरोवर पॉर्टिको होटल में आयोजित होगा। इसके लिए सभी प्रतिभागियों की तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार को सभी प्रतिभागी मीडिया से रूबरू हुई।
फिनाले को जज करने देहरादून पहुंची मिसेज यूनिवर्स 2017 शिल्पा अग्रवाल ने शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अपना लक्ष्य पाने के लिए कोई उम्र नहीं होती। इसी तरह से मिसेज इंडिया का खिताब पाने की भी कोई उम्र नहीं है। शिल्पा ने कहा कि देहरादून में अदा फाउंडेशन की ओर से आयोजित मिसेज इंडिया के प्रतिभागियों ने यह बात साबित भी कर दी है। इस प्रतियोगिता में भाग ले रही मिसेज इंडिया क्लासिक की सभी प्रतिभागी सभी के लिए प्रेरणा है, इन्हे देख कर आत्मविश्वास और मजबूत हो जाता है कि किसी भी उम्र में आप अपने सपने पूरे कर सकते है।
इस मौके पर आयोजक अनु डागर ने कहा कि देहरादून में यह नेशनल लेवल का पहला आयोजन है। यहां पर भारत के विभिन्न हिस्सों भोपाल, गोरखपुर, दिल्ली, करनाल, गुजरात, महाराष्टर से प्रतिभागी यहां पहुंचे है। पिछले आठ दिनों से मोटिवेश्वल स्पीकर एवं ग्रूमर बोरनाली काकोटी इनको हरिद्वार बाइपास रोड स्थित केनल स्टार होटल में ग्रूम कर रही थी। वहीं मारवाह स्टूडियो के मशहूर फैशन फोटोग्राफर जिमी ने इनका कई राउंड का प्रोर्टफोलियो शूट कर इनको कैमरा फेस करना सिखाया। इस शो की कोरियोग्राफी के लिए प्रोफेशनल कोरियोग्राफार को बुलाया गया था।
उन्होंने कहा कि कल 24 दिसम्बर को शाम पांच बजे से इसका फिनाले है जहां पर दोनों कैटेगरी में टॉप तीन नहीं टॉप छह प्रतिभागी चुने जाऐंगे जिन्हें अंतराष्टरीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाएगा। इस मौके पर सभी प्रतिभागियों ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को अपना परिचय दिया। मौके पर शो डायरेक्टर कपिल गौरी, जस्ट ब्लाजेस ब्राड की ओनर एवं सेलिब्रिटी डिजाइनर वैषाली शाह, बोरनाली काकोटी आदि मौजूद थे।