CRIME

एसआइटी के दबाव के बाद एनएच-74 घोटाले में किसान लौटाने लगे मुआवजा राशि

  • एनएच-74 घोटाला मामले में एक और किसान ने लौटाया पांच लाख

रुद्रपुर : भ्रष्टाचार पर त्रिवेन्द्र सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति और एसआइटी के दबाव और बैक डेट में कृषि भूमि को अकृषि घोषित कराने के बाद जांच की आंच अब अपने तक पहुँचने की डर से अतिरिक्त मुआवजा ले चुके किसान अब सरकार से लिया मुआवजा लौटाने के लिए लाइन में खड़े हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को काशीपुर के एक किसान ने पांच लाख रुपये सरकारी खाते में जमा कराए दिए हैं। जबकि वहीं, आधा दर्जन से अधिक किसानों ने मुआवजा लौटाने की पेशकश की है। मुआवजा वापसी की रकम अब पौने दो करोड़ से अधिक पहुंच गई है।

एनएच-74 मुआवजा घोटाले में अधिकारियों की मिलीभगत से बैक डेट में कृषि भूमि के अकृषि दिखाकर मुआवजा लेने वाले किसान बैकफुट पर हैं। एसआइटी अब तक मामले में पांच पीसीएस समेत 22 अधिकारी, कर्मचारी, किसान और बिल्डर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कार्रवाई को देखते कुछ किसानों ने मुआवजा वापस करने की पेशकश की थी।

इस पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसबीआइ में खोले गए खाते में अब तक जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज के नौ किसान 1.74 करोड़ रुपये का मुआवजा वापस कर चुके हैं। शुक्रवार को भी काशीपुर के एक किसान ने पांच लाख का मुआवजा लौटाया। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक जिले के छह अन्य किसानों ने भी इसकी पेशकश की है। वे भी जल्द मुआवजा लौटा सकते हैं। अब तक 1.79 करोड़ रुपये का मुआवजा सरकारी खाते में वापस हो चुका है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »