POLITICSUTTARAKHAND

जिस राज्य से बना विधायक उसी उत्तराखण्ड राज्य को गाली वाले को भाजपा ने किया माफ़

भाजपा ने चैम्पियन को छह साल के लिए किया था निष्कासित, लेकिन 14 महीने भी न बीते लगा दिया फिर गले 

चैम्पियन की वापसी कहीं आम आदमी पार्टी के आने की सुगबुगाहट का डर तो नहीं !

https://youtu.be/fvZ0yGeeUsA

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : कहा जाता है उत्तराखंड राज्य ने ऐसे ऐसे लोगों को नेता, विधायक और मंत्री बना दिया जो कभी ग्राम प्रधान भी नहीं बन सकते थे, इसे राजनीती की महिमा ही कहेंगे जिस विधायक को उत्तराखंड ने विधायक बनाया था उसी ने उत्तराखंड को अपने ठेंगे पर ही नहीं रखा बल्कि अपनी मातृ भूमि पर गंभीर अश्लील टिप्पणी तक कर डाली थी वह भी शराब के नशे में चूर होकर बात यहीं एक नहीं इस विधायक का तमंचे पर डिस्को वाला वीडियो भी सभी ने देखा होगा। अब आप ही फैसला कीजिये क्या इस तरह के जनप्रतिनिधि के किये इस उत्तराखंड राज्य के लिए संघर्ष करने वाले 46 उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने शहादत दी थी।  
[videopress G1Sm4exf]
भाजपा प्रदेश कार्यालय में कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन और देशराज कर्णवाल दोनों विधायकों पर लगे आरोपों पर रविवार को चैंपियन और कर्णवाल का पक्ष सुनने के बाद सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष ने अपना फैसला सुनाते हुए और दोनों विधायकों को माफ़ करते हुए एक बार फिर भाजपा में शामिल किया गया है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि एक साल से चैंपियन ने कोई विवादित बयान नहीं दिया और वे मर्यादित रहे। उन्होंने बताया कि चैम्पियन ने एप अब तक के कृत्यों पर लिखित में माफी मांगी है। जबकि चैंपियन ने भी कहा कि मैं माफी मांगता हूं। देवभूमि मुझे माफ़ करेगी।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या राजनीति में सब जायज है और कोई भी किसी को गरियाने के बाद माफ़ी मांग ले तो क्या उसके गुनाह समाप्त हो जाते हैं ? वहीँ राजनितिक गलियारों में चैम्पियन की वापसी को आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में एंट्री की घबराहट बताई जा रही है।  चर्चा है कि अब तक अहंकार में कर भाजपा की आम आदमी पार्टी की राज्य में आमद से चूलें हिली हुई हैं।  भाजपा को ख़तरा है दिल्ली में जब आजम आदमी पार्टी को पूरी भाजपा शिकस्त नहीं दे पाई तो न जाने वह उत्तराखंड में क्या गुल खिलाएगी इसी बात से चिंतित भाजपा को अब गरियाने वाले विधायकों में कोई दोष नजर नहीं आ रहा है और वह उसे सीने से लगाने को आतुर दिखाई दे रही है कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की वापसी इसका प्रमाण है। जिसे आज भाजपा ने आखिरकार लगा ही दिया है। 

ये था विधायक का वह विवादित वीडियो ……..

https://youtu.be/MHPbmAxzg9w

 

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »