STATESUTTARAKHAND

डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला जी की गरिमामयी उपस्थिति रही

Doiwala MLA Brij Bhushan Gairola had a dignified presence

देवभूमि उत्तराखंड के बालावाला देहरादून में उनियाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस के अवसर पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला जी की गरिमामयी उपस्थिति रही व उन्होने व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।

हल्द्वानी: RTO में कमिश्नर का छापा! कॉमन सर्विस सेंटर सील

परमपूज्य ब्यास पं श्री गिरीश बहुगुणा जी भागवताचार्य द्वारा भागवत महात्म्य विषय पर विस्तार से भकतगणो को संबोधित किया एवं बाल व्यास पं अनिरुद्ध मोहन उनियाल द्वारा सत्य की महिमा एवं मानव तन की महत्ता विषय पर सभी को संबोधित किया गया।

कथा यज्ञ में भकतगणो ने बढ़ चढ़कर भक्ति भाव के साथ अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »