CAPITAL
MAD संस्था ने गांधी जयंती के अवसर पर तरला नागल में चलाया सफाई एवं जनजागरूकता अभियान


देहरादून : MAD (Make a Difference) युवाओं की एक संस्था जो पिछले आठ सालों से महात्मा गाँधी के आदर्श “स्वच्छता, भक्ति से भी बढ़कर है” पर काम कर रही है ने बुधवार को सहस्त्रधारा हेलिपैड के आस-पास एक व्यापक सफाई एवं जनजागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में करीब चार दर्जन से भी ज़्यादा स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया, जिसमे UPES के SPA चैप्टर के छात्र भी शामिल थे, जिन्होंने मैड के साथ मिल कर साफ़ सफाई और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।
गौरतलब हो कि MAD (Make a Difference) संस्था के सदस्य जो कि पिछले काफी समय से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, उन्होंने इस अभियान में एक भी प्लास्टिक बैनर ना उपयोग कर इस अभियान को और भी खास बना दिया। एक्टिविटी के दौरान प्रचार – प्रसार कपड़ों से बने हुए बैनर के जरिए किया गया। UPES के स्टूडेंट्स भी अपने साथ कपड़े का बैनर लेकर आए। काबिलेगौर हो कि इसी साल मैड द्वारा उनके सालाना कार्यक्रम – मैडाथोन जिसमें 8000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया और 8km लंबी दौड़ पूरी की उसमे एक भी प्लास्टिक वस्तु का प्रयोग ना कर मैड ने एक अद्भुत उदाहरण पेश किया था।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.