DEHRADUNUttarakhand

सकारात्मक सोच के साथ समय सीमा में करें शिकायतों का समाधान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के महत्वाकांक्षी अभियान जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खंड की न्याय पंचायत भीरी में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ अखिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया।

 

शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयांतर्गत निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।

इस अवसर पर शिविर आयोजन हेतु नामित नोडल अधिकारी ज़िला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, ज़िला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि डॉ अक्षिता ममगाईं, उत्तराखंड पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड, ऊखीमठ के उप खंड अधिकारी,लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ खंड के सहायक अभियंता, सिंचाई, विभाग, जल संस्थान, पीएमजीएसवाई , राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता, पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, सहायक उद्यान अधिकारी सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी और कर्मचारियों के साथ न्याय पंचायत के समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »