नृसिंह कॉलेज गोपेश्वर में कोरोना पॉजिटिव छात्राओं की संख्या 50 से बढ़कर 58 हो गई है, जबकि आठ छात्राओं के दोबारा सैंपल लिए गए हैं।
देवभूमि मीडिया ब्योरों। बुधवार को सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल और एसीएमओ डा. बीपी सिंह ने नृसिंह कॉलेज पहुंचकर छात्राओं का हाल जाना। दोनों स्वास्थ्य अधिकारियों ने पीपीई किट पहनकर छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने कोरोना पीड़ित छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।
सीएमओ ने कॉलेज प्रशासन को छात्राओं के भोजन में दूध, अंडा, फल, फलों का रस की मात्रा बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने पीड़ित छात्राओं को योग, प्राणायाम के बारे में भी बताया। कहा कि कोरोनाकाल में अपने फेफड़ों को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए नियमित प्राणायाम और योग करें।
स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे उनके साथ है। इस मौके पर एपिडेमोलॉजिस्ट (महामारी विशेषज्ञ) डा. यादव भी मौजूद थे। सीएमओ ने हॉस्टल के कीचन का भी निरीक्षण किया और यहां साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।