POLITICSTOURISMUttar Pradesh
सीएम योगी ने खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा।
देवभूमी मीडिया ब्यूरो — बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर आए सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान सीएम ने खिचड़ी मेले तक पहुंचने के लिए खराब सड़कों को ठीक कराने, बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने, हेल्थ कैंप लगाने, विशेष ट्रेन चलाने, पर्याप्त बसों की व्यवस्था करने, आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रसारण कराने के निर्देश दिए।
गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर एक माह से अधिक समय तक तक चलने वाला प्रसिद्ध खिचड़ी मेला लगता है। इस मेले में देश के कोने-कोने के साथ ही विदेश से भी श्रद्धालु आकर गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं।
तो वही बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने डीएम, सीएमओ व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि डेंगू की जांच, इलाज व रोकथाम की मुकम्मल व्यवस्था करें। और लोगों को लगातार जागरूक किया जाए, जिससे डेंगू को पनपने न दिया जाए।