सीएम ने फ्लीट रोककर सड़क पर पड़े घायल को भिजवाया अस्पताल
देहरादून : सहकारिता कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क पर घायल व्यक्ति को देखकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने फ्लीट रुकवा ली। इसके बाद घायल को सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।यह घटना देहरादून डोईवाला मार्ग के बीच लच्छीवाला पुल के पास हुई।
जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहकारिता कार्यक्रम से लौटते वक्त फ्लीट के साथ देहरादून की तरफ जा रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे बेसुध पड़े युवक पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवा ली।सीएम त्रिवेंद्र उस वक्त सहकारिता कार्यक्रम से लौट रहे थे। घायल को सीएम ने खुद उठाया और मौजूद सुरक्षाकर्मियों की मदद से सरकारी गाड़ी से अस्पताल की ओर रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लच्छीवाला पुल के पास एक मोटरसाइकिल सवार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद घायल अवस्था में युवक सड़क किनारे ही पड़ा हुआ था। इस दृश्य को देखने के बाद मुख्यमंत्री ने फौरन अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के आदेश दिए और गाड़ी का दरवाजा खोल मुख्यमंत्री खुद घायल को उठाने पहुंच गए।
https://youtu.be/0uNx4A4PEBo