CAPITAL

सीएम ने फ्लीट रोककर सड़क पर पड़े घायल को भिजवाया अस्पताल

देहरादून : सहकारिता कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क पर घायल व्यक्ति को देखकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने फ्लीट रुकवा ली। इसके बाद घायल को सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।यह घटना देहरादून डोईवाला मार्ग के बीच लच्छीवाला पुल के पास हुई।

जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहकारिता कार्यक्रम से लौटते वक्त फ्लीट के साथ देहरादून की तरफ जा रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे बेसुध पड़े युवक पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवा ली।सीएम त्रिवेंद्र उस वक्त सहकारिता कार्यक्रम से लौट रहे थे।  घायल को सीएम ने खुद उठाया और मौजूद सुरक्षाकर्मियों की मदद से सरकारी गाड़ी से अस्पताल की ओर रवाना किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लच्छीवाला पुल के पास एक मोटरसाइकिल सवार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद घायल अवस्था में युवक सड़क किनारे ही पड़ा हुआ था। इस दृश्य को देखने के बाद मुख्यमंत्री ने फौरन अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के आदेश दिए और गाड़ी का दरवाजा खोल मुख्यमंत्री खुद घायल को उठाने पहुंच गए।  

https://youtu.be/0uNx4A4PEBo

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »