- पुलिस एथलेटिक्स मीट में ओवरऑल चैंपियन बना पंजाब
- उत्तराखंड ने जीते 5 गोल्ड मेडल
देहरादून । 66वीं पुलिस एथलेटिक्स मीट में उत्तराखंड पुलिस ने पांच गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक जीता। मेजबान उत्तराखंड पुलिस का प्रतियोगिता मे औसत प्रदर्शन रहा। उत्तराखंड को प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त हुआ। पांचवे दिन दौड़ में उत्तराखंड को तीन स्वर्ण पदक मिले। उत्तराखंड पुलिस के लाल सिंह ने मैराथन में दो घंटे 22 मिनट 59 सेकेंड में दौड़ को पूरी करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। पुरुष वर्ग की 7.26 किलोग्राम हैमर थ्रो में उत्तराखंड पुलिस के शिव कुमार ने 61.50 मीटर दूर फेंक स्वर्णपदक कब्जाया। सौ मीटर दौड़ में उत्तराखंड पुलिस के सूरज बिष्ट ने 10.88 सैकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक कब्जाया।
पांच दिन चली ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स मीट शनिवार को समाप्त हो गई। प्रतियोगिता में पंजाब पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में प्रथम स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में सीआरपीफ और पुरुष वर्ग में बीएसएफ ने टॉप किया। बेस्ट महिला एथलीट पंजाब पुलिस की खुशवीर कौर और पुरुष वर्ग में उत्तराखंड पुलिस के मनीष रावत को चुना गया।
शनिवार को खेले गए मुकाबलों में फुल मैराथन में उत्तराखंड पुलिस के लाल सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। बीएसएफ के राधे कुमार ने रजत पदक और सीआरपीएफ के विकास कुमार ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग की चार किलो शॉट पुट में पंजाब की किरनजोत ने स्वर्ण पदक, बीएसएफ की दीपा ने रजत पदक और एसएसबी की राखी ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में उड़ीसा के भिगनराज मिरदिया ने स्वर्ण पदक, पंजाब के जगमीत सिंह ने रजत पदक और बीएसएफ के मनदीप ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग की चार सौ मीटर रेस में सीआरपीएफ की आयना थॉमस ने स्वर्ण पदक, राधा वर्मा ने रजत पदक और पंजाब की किरनपाल कौर ने कांस्य पदक जीता।
पुरुष वर्ग की तीन हजार मीटर बाधा दौड़ में सीआरपीएफ के पवन वर्मा ने स्वर्ण पदक, सीआईएसएफ के राम मिलन सिंह ने रजत पदक और पंजाब की मंजू ने कास्य पदक जीता। महिला वर्ग की तीन हजार मीटर बाधा रेस में बीएसएफ की सुगंधा ने स्वर्ण, सीआरपीएफ की वाहिदा रहमान ने रजत पदक और सीआईएसएफ की प्रीति चौधरी ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग की लम्बी कूद में बीएसएफ के विक्रमजीत सिंह ने स्वर्ण पदक, केरला के अविन बी ने रजत पदक और तमिलनाडु के ए कारतचिक ने कास्य पदक जीता।
महिला वर्ग की सौ मीटर हर्डल रेस में पंजाब की जसप्रीत कौर ने रजत पदक और बीएसएफ की अंजुला सिंह ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग की 110 मीटर हर्डल रेस में एसएसबी के पी कयाल ने स्वर्ण पदक, सीआरपीएफ के अनुपेंद्र ने रजत पदक और महाराष्ट्र के अमरुत तिवाले ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग हैमर थ्रो में एसएसबी के गगन कुमार ने रजत पदक और बीएसएफ के गुरजौहर ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग सौ मीटर दौड़ में सीआरपीएफ के सनम प्रधान ने रजत पदक और सीआईएसएफ के पवन कुमार ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग की चार गुणा चार सौ रिले में तमिलनाडु ने स्वर्ण पदक, पंजाब ने रजत और सीआरपीएफ ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग की चार गुणा चार सौ मीटर रिले में पंजाब ने स्वर्ण पदक, सीआरपीएफ ने रजत पदक और सीआईएसएफ ने कास्य पदक जीता।
बीएसएफ के गुरकीर्तन सिंह ने हाई जंप में , महाराष्ट्र की वर्षा भावरी ने एक हजार मीटर में, पंजाब पुलिस की अरविंदा रठावा ने सौ मीटर हर्डल रेस में, बीएसएफ की निधि ने हैमर थ्रो में, पंजाब की रुपिंदर कौर ने जेवलिन थ्रो में, पंजाब की खुशवीर कौर ने दस किमी वॉक में चैंपियनशिप में रिकार्ड बनाया। उत्तराखंड के लाल सिंह ने वेस्ट टाइमर चुना गया।
वहीँ सम्पूर्ण भारत से एकत्र हुए सभी खिलाड़ियों का उत्तराखण्ड में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि पूरे देश से पुलिस बल के नौजवान यहाँ एकत्रित हैं, यहाँ पर भारत का एक लघु स्वरूप दिखाई दे रहा है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के साक्षात् दर्शन उत्तराखण्ड में हो रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 66वीं ऑल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कृत भी किया।
उन्होंने कहा यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि उत्तराखण्ड को इस आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। इस चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों को अलग-अलग अनुभव प्राप्त हुए होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अच्छे अनुभवों को याद रखना, बुरे अनुभवों को भूल जाना होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, वह बधाई की पात्र है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। आयोजन समिति को भी बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कुशलतापूर्वक इस चैम्पियनशिप का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड फिर से आने को आमंत्रित किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई व आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पुलिस में खेलों को विशेष ड्यूटी का दर्जा प्राप्त है। खेलों से जुड़े होने के कारण अनुशासित रहकर टीम भावना के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करना सीखा जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जब भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का अवसर प्राप्त होगा, निश्चित रूप से और अधिक अच्छी व्यवस्था कर सकेंगे। ज्ञातव्य हो कि 66वीं ऑल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 के अंतर्गत 32 टीमों के 1119 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में पंजाब पुलिस की टीम ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय, प्रमुख सचिव गृह आनन्द वर्धन, सचिव खेल, डॉ. भूपिन्दर कौर औलख, सचिव आयोजन समिति एवं ए.डी.जी. पुलिस अशोक कुमार एवं ऑल इण्डिया पुलिस फोर्स कन्ट्रोल बोर्ड से अशोक वर्मा भी उपस्थित थीं।