यमकेश्वर में दुर्घटनाग्रस्त जीप के दो घायलों के उपचार की ली जानकारी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचकर एम्स प्रशासन से कंगसाली में मैक्स दुर्घटना में घायल हुए बच्चों का हालचाल जाना और पीड़ित परिजनों को हर सम्भव इलाज और सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को अपराह्न करीब पौने एक बजे एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने संस्थान के अधिकारियों के साथ उनकी अगवानी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कंगसाली दुर्घटना में घायल हुए चार बच्चों का हालचाल जाना, साथ ही यमकेश्वर में दुर्घटनाग्रस्त जीप के दो घायलों के उपचार संबंधी जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने एम्स अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में भर्ती कंगसाली दुर्घटना में गंभीर घायल बच्चे ऋषभ का हाल जाना और चिकित्सकों से बच्चे के उपचार संबंधी जानकारी हासिल की।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायल बच्चों को संस्थान में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराई जा रही हैं,जिससे उनकी सेहत में जल्द से जल्द सुधार आ सके। निदेशक प्रो. रवि कांत ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपदा व दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों के उपचार के लिए एम्स संस्थान पूरी तरह से तत्पर है और इस कार्य में संस्थान की ओर से राज्य सरकार को बिना किसी विलंब के हरसंभव चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर प्रतापनगर विधायक गुड्डू पंवार सहित डीन एकेडमिक प्रो. सुरेखा किशोर, डीन प्रोटोकॉल प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, ट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, डा. मधुर उनियाल, डा. अजय कुमार, डा. भास्कर सरकार, डा. जितेंद्र चतुर्वेदी, डा. निशांत गोयल, उप चिकित्सा अधीक्षक डा. पूर्वी कुलश्रेष्ठ, पीआरओ हरीश थपलियाल आदि मौजूद थे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !