DEHRADUN
सीएम ने एम्स पहुंचकर कंगसाली में मैक्स दुर्घटना में घायल हुए बच्चों का जाना हाल


ऋषिकेश : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचकर एम्स प्रशासन से कंगसाली में मैक्स दुर्घटना में घायल हुए बच्चों का हालचाल जाना और पीड़ित परिजनों को हर सम्भव इलाज और सांत्वना दी।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायल बच्चों को संस्थान में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराई जा रही हैं,जिससे उनकी सेहत में जल्द से जल्द सुधार आ सके। निदेशक प्रो. रवि कांत ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपदा व दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों के उपचार के लिए एम्स संस्थान पूरी तरह से तत्पर है और इस कार्य में संस्थान की ओर से राज्य सरकार को बिना किसी विलंब के हरसंभव चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जाएगी।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.