DEHRADUNUttarakhandweather

सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, अफसरों से राज्य के हालात पर ले रहे फीडबैक

देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, उत्तराखंड में बारिश से हालात का फीडबैक लेने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे बरसात के चलते सरकारी अफसरों से राज्य के हालात पर फीडबैक लिया जा रहा है हैं। कई नदियों के उफान पर होने के चलते उत्तराखंड में कई जिलों में बरसात के पानी से किसानों की फसल चौपट हो चुकी है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते नदियां भी उफान पर हैं।

कैंपटी के पास दो जगह से धंसा NH का बड़ा हिस्सा, सड़क पर पड़ीं दरारें

श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख ने बताया कि भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम में करीब तीन हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आने की आशंका है। जिसके चलते आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से श्रीनगर डैम से पानी छोड़ने की सूचना जारी की गई थी।

मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे डैम से पानी छोड़ा गया है। यह पानी साढ़े 10 बजे देवप्रयाग, साढ़े 12 बजे ऋषिकेश और करीब एक बजे हरिद्वार पहुंचेगा। जिसके चलते देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बरसात के चलते रात से देहरादून के रायपुर एरिया में कई जगह घरों में पानी जाने से हालात खराब हुए थे देर रात पुलिस ने रायपुर में पानी वाली जगह पर जाकर लोगो की मदद भी की है

 

Related Articles

Back to top button
Translate »