NATIONALUTTARAKHAND

अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेला सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभांरभ।

देवभूमी मीडिया ब्यूरो — सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेला भारत, नेपाल, तिब्बत के पारस्परिक व्यापार को बढ़ावा देता रहा है। यह मेला भारत और नेपाल के बीच संस्कृति, सभ्यता, व्यापारिक संबंधों को बढ़ाकर देश के रिश्तों को ऑक्सीजन देता है।

अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले का शुभारंभ करते हुए सीएम ने कहा कि वह बचपन से ही यहां के रीति-रिवाज और संस्कृति को देखते रहे हैं इसलिए उन्हें इस मेले से बहुत लगाव रहा है। सीएम ने महोत्सव आयोजन समिति को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। तो इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय टम्टा आदि मौजूद रहे। 

 

अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले के शुभारंभ पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित एलधारा भूस्खलन क्षेत्र का उपचार वरुणावत पर्वत की तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार उनके साथ हर वक्त खड़ी है। 

सीएम धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों का ठीक प्रकार से विकास होना चाहिए। वह सीमांत क्षेत्रों में सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सीमांत गांवों के विकास के प्रति गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए काली नदी पर डबल लेन मोटर पुल का निर्माण कर रहे हैं

इस मौके पर धारचूला के विधायक हरीश धामी, डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, धारचूला के ब्लॉक प्रमुख धन सिंह, डीएम रीना जोशी, एसपी लोकेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।  

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काली और गोरी नदी के संगम पर स्थित जालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि काली-गोरी के पवित्र संगम स्थल को विकसित किया जाएगा। 

 

Related Articles

Back to top button
Translate »