देहरादून । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव उत्तराखण्ड का हो रहा है और प्रदेश के भाजपा नेता मोदी जिन्दाबाद कर रहे हैं। मोदी का इस चुनाव से क्या लेना देना है ? उत्तराखण्ड में भाजपा अपनी हार मान चुकी है इसलिए मोदी का नाम जप रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारी जीत पक्की है।
गरीबों को 15-15 लाख रूपये देने का वायदा वह कब पूरा करेंगे, देश की जनता उनका इंतजार कर रही है। अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्हांेने कहा कि सहसपुर सीट से किशोर उपाध्याय की जीत पक्की है। जनता को किसी प्रलोभन में आकर मतदान करने की बजाय प्रत्याशी की कर्मठता को देख कर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। यही समय है जब भाजपा और कांग्रेस के बागियों को मुहंतोड़ जवाब दिया जा सकता है और जनता के पास इससे बेहतर समय भी कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदाता को किसी भी डर कर या दबाव में आ कर मतदान नहीं करना है बल्कि उन्हें निर्भीक हो कर अपना मत देना चाहिए। उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि वे किसी भी स्थिति में मतदान करने से चूके नहीं। युवाओं की शतप्रतिशत भागीदारी मतदान में होनी चाहिए।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सहसपुर प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। उनकी जो भी समस्या होगी वे उसका निस्तारण तत्काल करेंगे या अन्य स्तर पर जनता को राहत दिलवाने में भी पीछे नहीं रहेंगे। जनता विकास के लिए हमें वोट देगी। मोदी जनता को झूठे वायदे करके बहकाने का काम करते हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज दून से सहसपुर तक निकाले गये रोड शो का सहसपुर में समापन कर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की जनता मोदी के झूठ को जान चुकी है। उन्होंने कहा कि इस रोड शो के माध्यम से जनता ने यह साबित कर दिया है कि जनता का हाथ भी कांग्रेस के साथ है। जनता के इसी सहयोग से प्रदेश में एक बार पिफर से कांग्रेस की सरकार आयेगी। जनता को भ्रष्ट लोगों को सत्ता में आने से रोकना होगा।