CAPITAL

HDFC के केदारनाथ में लगने वाले ATM का मुख्यमंत्री के किया शुभारंभ

साढ़े आठ लाख श्रद्धालु कर चुके हैं केदारनाथ के दर्शन: सीएम 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून  : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारनाथ में एच.डी.एफ.सी बैंक द्वारा एटीएम की स्थापना को तीर्थयात्रियों के हित में बताया है।

उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में  केदारनाथ में एच.डी.एफ.सी बैंक द्वारा स्थापित किये जा रहे एटीएम का शुभारम्भ करते हुए इसे केदारनाथ के लिये बैंकिंग क्षेत्र की नई शुरूआत भी बताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ पुनर्निमाण के बाद इस बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के बाद वहां अब तक लगभग साढ़े आठ लाख श्रद्धालु दर्शनार्थ आ चुके हैं। केदारनाथ अब नये स्वरूप में देश व दुनिया के श्रद्धालुओं का आस्था का केन्द्र बन चुका है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा का लाभ देना एच.डी.एफ.सी की सराहनीय पहल है।

इस अवसर पर एच.डी.एफ.सी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आदित्य पुरी सीएफओ शशिधर जगदीशन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »