देहरादून : मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके मीडिया सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल के एक बयान से पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के बागी विधायक विजय बहुगुणा की मान हानि हो गयी है। जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके मीडिया सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल को मानहानि का नोटिस भेजा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।
चुनाव के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच जंग तेज हो गई है। चुनाव के मौके पर सूबे में आरोप-प्रत्यारोप की सियासत में तल्खी बढ़ने लगी है। मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार की ओर से पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने पलटवार किया है।
एक बयान में पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के इशारे पर उनके खिलाफ निराधार और झूठे आरोप लगाकर चुनाव से पहले छवि खराब करने की साजिश की गई है। उन्होंने अपने वकील मोहित गुप्ता के मार्फत मुख्यमंत्री हरीश रावत और सुरेंद्र कुमार अग्रवाल को गुरुवार को मानहानि नोटिस भेजा।
उन्होंने कहा कि वह या उनका परिवार किसी भी विदेशी या स्वदेशी कंपनी के प्रमोटर नहीं हैं। कथित विदेशी कंपनी या उनकी सहयोगी कंपनी ने मेरे मुख्यमंत्री कार्यकाल में कोई भी पूंजी निवेश, ठेका या व्यापार उत्तराखंड में नहीं किया।
जिस इंटरनेशनल इन्वेस्टीगेटिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन का जिक्र किया गया है, उसमें कहीं भी उनके या परिवार के संबंध में कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जिन दस कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी छोड़ी थी, हरीश रावत उनके खिलाफ झूठे मुकदमे और चरित्र हनन का निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसका जवाब जनता उन्हें आगामी चुनाव में देगी।
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से नोटिस भेजने का मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने स्वागत किया। तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए उन्होंने कहा कि उनका पूर्व मुख्यमंत्री से कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है। उन्होंने जो कुछ कहा वह सब अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के खोजी संघ ने अपनी रिपोर्ट में तथ्यों सहित प्रकाशित किया है, जिसमें इंडिया बुल व उसकी लंदन स्थित कंपनियों के तथ्य सामने आए हैं। सब जानते हैं कि इंडिया बुल से राज्य के किस राजनेता का संबंध रहा है। इनफोर्समेंट डाइरेक्टरेट से जांच के बाद ही तथ्य जनता के सामने आएं तो बेहतर रहेगा।