DEHRADUN

मुख्यमंत्री के जिलाधिकारी को शहर में जल भराव की समस्या के समाधान के निर्देश

जलभराव की समयाओं के सम्बन्ध में विधायक श्री हरबंश कपूर ने की मुख्यमंत्री से भेंट

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी देहरादून को शहर में जल भराव की समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने विशेषकर टीचर कॉलोनी गोविन्दगढ,़ मित्र लोक कॉलोनी की जल भराव आदि की समस्याओं का निराकरण सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर अविलम्ब समाधान के निर्देश दिये हैं।
सोमवार को देर सांय विधायक हरबंश कपूर ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र से भेंट कर क्षेत्र की जल भराव की समस्याओं आदि से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से टीचर कॉलोनी गोविन्द गढ एवं मित्र लोक कॉलोनी में गत दिवस भारी बारिश के कारण इस क्षेत्रों में हुए जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को शहर के विभिन्न क्षेत्रों की जल भराव आदि की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिये। इस अवसर पर मेयर, देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »