STATES
जीवन के अंधकार को खत्म कर नयी दिशा देता है सत्संग : माता मंगला जी


लखनऊ : माताश्री मंगला जी ने श्री हंसलोक जनकल्याण समिति के तत्वावधान में लखनऊ के राममनोहर लोहिया सामुदायिक केंद्र में आयोजित विशाल सत्संग समारोह में मौजूद हजारों भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय आप देखते होंगे कि मनुष्य एक दूसरे की बुराई करने में अपना समय बर्बाद कर देता है। लेकिन उसे खुद के अंदर की बुराई नहीं दिखाई देती। हम दूसरों की बुराई कर अधिक समय खराब कर देते है,भले ही हम में लाख बुराइयाँ हो, वह हमें नहीं देखाई देती,तभी तो संत कबीरदास ने कहा है-
इसलिए हमें अपने दिल में झांक कर देखना है कि हमारे अंदर कितनी बुराई है। हमें अपनी बुराइयों को कम करना हैं और यह कैसे होगा,जब हम सत्संग में बताई गई बातों का अनुसरण करेंगे। इसलिए कहा गया है कि सत्संग जीवन के अंधकार को खत्म कर नयी दिशा देता है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.