POLITICSTOURISMUTTARAKHAND
आध्यात्मिक गुरु दीपाली दुबे से शिष्टाचार भेंट सीएम धामी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को भवाली श्यामखेत में आध्यात्मिक गुरु दीपाली दुबे से शिष्टाचार भेंट की। तो भाजपा कार्यकर्ता भी स्वागत के लिए बाहर खड़े रहे। लोगों ने वाहन में बैठे सीएम को ज्ञापन सौंपे। वहां से सीएम हल्द्वानी की ओर रवाना हो गए। सीएम बृहस्पतिवार को नैनीताल दौरे पर रहे।
राज्य अतिथि गृह में हुई वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि बलियानाला की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। डिजिटल फार्मिंग के क्षेत्र में भी प्रदेश में बेहतर कार्य की शुरूआत हो चुकी है।और प्रदेश में किए जा रहे आयात को निर्यात में बदलने की दिशा में पहल की जा रही है।किता हत्याकांड, उत्तरकाशी में दुराचार प्रकरण समेत अन्य के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के काश्तकार पहाड़ में प्रचलित परंपरागत खेती में आधुनिक तकनीकी ज्ञान को शामिल कर भूमि की उत्पादकता के साथ फसलों का उत्पादन भी बढ़ा रहे हैं। और आत्मनिर्भर प्राकृतिक किसान योजना के तहत राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।