Uttarakhand

सीएम ने प्रभु से कुमायूं क्षेत्र में भी रेल मार्गों की स्वीकृति का किया अनुरोध

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से कुमायूं क्षेत्र में भी रेल मार्गों की स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया है। चारधाम रेल सम्पर्क के फाइनल सर्वेक्षण के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस संबंध में पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ऑल वैदर रोड़ व चारधाम रेल सम्पर्क योजना के रूप में केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी गई है। 

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार सम्भावना है। राज्य सरकार पर्यटन के नए क्षेत्रों के विकास के लिए योजना बना रही है। इसके लिए कनेक्टीवीटी बहुत जरूरी है। उत्तराखंडके कुमायूं क्षेत्र में पर्यटन व विकास की अन्य गतिविधियों के लिए टनकपुर से पिथौरागढ़-बागेश्वर एवं रामनगर-चौखुटिया रेल मार्ग बहुत जरूरी हैं। इनका सामरिक दृष्टि से भी महत्व है।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने रेल मंत्री से वर्तमान में अवरूद्ध दिल्ली-कोटद्वार ट्रेन की सेवाएं यथाशीघ्र प्रारम्भ करने का भी अनुरोध किया जिससे उत्तराखंड वासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बहुत सुविधा मिलेगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुख्यमंत्री श्री रावत के अनुरोध पर हर सम्भव कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे प्रदेश में रेल के विस्तार के संबंध में चर्चा के लिए शीघ्र ही फिर से देहरादून आएंगे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »