CRIMEDEHRADUNUttarakhand

महिलाओं तथा बच्चो की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील दून पुलिस

गुमशुदा 02 नाबालिक बच्चो को 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया सकुशल बरामद

*गुमशुदा 02 नाबालिक बच्चो को 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया सकुशल बरामद

**घटना के संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी दून के निर्देशों पर बच्चों की तलाश हेतु 04 अलग- अलग टीमो का किया गया था गठन*

*टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही व अथक प्रयासों से दोनों बच्चो को जीवनगढ़ क्षेत्र से किया सकुशल बरामद*

*ट्यूशन न जाने पर पिता द्वारा डाँटने से डरकर अपने दोस्त के घर चले गए थे दोनो नाबालिक बच्चे*

*कोतवाली विकासनगर*

दिनांक- 06/09/2025 को विकास नगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा चौकी बाज़ार पर सूचना दी कि उनके 02 भांजे, जो 12 वर्ष तथा 14 वर्ष के है, शाम के समय घर से ट्यूशन जाने के लिए निकले थे, किंतु देर रात तक घर वापस नहीं लौटे और न ही ट्यूशन पहुँचे। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली विकासनगर अपर मु०अ०सं०- 254/2025, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर कोतवाली विकास नगर पर अलग अलग पुलिस टीमें गठित कर बच्चों की खोज हेतु बहुआयामी व संगठित प्रयास प्रारंभ किए गये। पुलिस टीम द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से बच्चो की तलाश हेतिउ सभी थानों व चौकियों को संदेश प्रसारित कर बच्चों की पहचान और डिटेल साझा की गई। साथ ही बच्चो की फ़ोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते है आस पास के जनपदों/ राज्यो को बच्चो की तलाश हेतु अवगत कराया गया।

इसके अतिरिक्त आने जाने वाले मार्गो व संभावित स्थानों पर लगभग 200 CCTV कैमरों की फूटजो को चैक करते हुए बच्चों की फोटो के माध्यम से मुख्य बाजारों, गली-मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर तलाश की गई व बच्चों के ट्यूशन सेंटर व उनके मित्रों तथा सहपाठियों से बातचीत कर जानकारी ली गई। पुलिस टीम द्वारा पूरी रात किये गये अथक प्रयासो से आज दिनांक 07/09/2025 को पुलिस टीम द्वारा दोनों गुमशुदा बच्चों को सकुशल उनके दोस्त के जीवनगढ़ स्थित घर से बरामद किया गया।

बच्चों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया कि उनके ट्यूशन न जाने पर उनके पिता द्वारा उन्हें डांट दिया था, जिससे डरकर वे अपने दोस्त के घर चले गए और वहीं रुक गए। रात्रि में उनके दोस्त द्वारा उनके परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना देने का प्रयास किया पर दोनों बच्चों द्वारा अपने पिता की डाँट के डर से उसे ऐसा करने से मना कर दिया।

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से मात्र 24 घंटे के भीतर ही दोनों लापता बच्चों को पुलिस द्वारा सकुशल उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया, जिस पर बच्चो के परिजनों द्वारा अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ दून पुलिस की जन सुरक्षा व मानवीय संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »