UTTARAKHAND

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करेंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र !

भाजपा का है ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का संकल्प  

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : तीन मार्च से गैरसैंण(भराड़ीसैंण) विधानसभा में शुरू होने जा रहा बजट सत्र ऐतिहासिक हो सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर सकते हैं। बदरीनाथ विधानसभा के भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने फेसबुक पर जारी अपनी इस पोस्ट में दावा किया है कि उनकी मुख्यमंत्री से इस बारे में बातचीत हुई है। उन्होंने उनकी मांग पर सहमति जताई है। 

विधायक भट्ट ने बताया कि वे और कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी गैरसैंण के मुद्दे अपर मुख्यमंत्री से मिले थे। हमने मुख्यमंत्री से भराड़ीसैंण में होने वाले सत्र के दौरान गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद हम पूरी तरह से आशावान हैं। उन्होंने कहा कि भराड़ीसैंण सत्र में मुख्यमंत्री ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा कर सकते हैं। भट्ट के मुताबिक, सचिव स्तर के अधिकारी यदि भराड़ीसैंण में नहीं बैठ सकते तो अपर सचिव स्तर तक के अधिकारियों की स्थायी तैनाती ग्रीष्मकालीन राजधानी सचिवालय के लिए की जाए। 
 

गौरतलब हो कि गैरसैंण (भराड़ीसैंण) को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का भाजपा का चुनावी संकल्प है। उसने चुनाव संकल्प पत्र में इस मुद्दे को शामिल किया था । अब प्रदेश में भाजपा सरकार तीन साल पूरे होने जा रहे हैं। आम तौर पर सत्तारूढ़ दल के लिए चौथा साल चुनावी घोषणाओं को पूरा करने का साल होता है और पहाड़वासियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र में जनता और शहीद राज्य आंदोलनकारियों की इस मांग को अवश्य पूरा करेंगे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »