सरकार शहीदों के परिवार के साथ खड़ी है : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुए जवान देवेंद्र सिंह और अमित कुमार के पार्थिव देह पर गुप्तकाशी और पौड़ी पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए रुद्रप्रयाग जिले के हवलदार देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी पहुंचा। यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह और केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने उन्हें चारधाम हेलीपैड पर श्रद्धांजलि दी। यहां से शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से उनके गांव ले जाया गया। रुद्रप्रयाग जिले के तिनसोली गांव निवासी जवान देवेंद्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह पैरा मिलिट्री में थे। उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है और उनके माता-पिता गांव में रहते हैं। शहीद की अंत्येष्टि भीरी में मंदाकिनी नदी के किनारे उनके पैतृक घाट पर नाम आँखों के बीच हुई जबकि शहीद गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
वहीं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौड़ी के रांसी स्टेडियम में पहुंचकर जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुए जवान अमित कुमार की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि व अंतिम सलामी दी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए पौड़ी जिले के शहीद अमित कुमार का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से आज पौड़ी पहुँचा, शहीद अमित कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी पौड़ी पहुचे, सीएम त्रिवेन्द्र रावत के साथ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह भी शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए मोजूत रहे, जिसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव के लिए सेना के वाहन से ले जाया गया, सीएम ने कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि हैं सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।
वही गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पूरा देश शहीद अमित कुमार के परिवार के साथ खड़ा है भगवान इस समय शहीद के परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दें उन्होंने कहा देश के किसी भी सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा हर शहीद के पुराणों का हिसाब लेने के लिए सेना वचनबद्ध है। इस अवसर पर जिलाधिकारी धिराज सिंह गब्र्याल एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुँवर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि है, सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह , सी एम ओ डॉ एस के झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।