NATIONAL

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने दी देवेंद्र फडणवीस को महाराष्‍ट्र के दोबारा मुख्‍यमंत्री बनने पर बधाई

अजीत पवार को भी उपमुख्‍यमंत्री बनने पर दी बधाई

 देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून।उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने पर सूबे की जनता की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अजीत पवार को भी उपमुख्‍यमंत्री बनने पर बधाई दी है । त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि नई सरकार महाराष्ट्र की विकास यात्रा को निरंतर जारी रखते हुए और तीव्र गति से प्रगति करेगी।  

महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन सरकार के गठन और देवेंद्र फडणवीस के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा  के महानगर देहरादून सहित मुनिकीरेती के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई। महानगर अध्यक्ष विनय गोयल और मुनिकीरेती के मंडल अध्यक्ष राकेश राकेश सेंगर ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का कार्य सराहनीय रहा है।

उनके के नेतृत्व में सरकार का गठन होना महाराष्ट्र में विकास की नई राह खोलेगा। इस मौके पर राधा कृष्ण दयाल, उषा बडोला, मनीष डिमरी, अर्चित पांडे, विजय रावत आदि मौजूद रहे। उधर, रुड़की में महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

Related Articles

Back to top button
Translate »