सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर उड़ाया जा रहा है विमान
गज़ब : वर्ष 1990 में अमेरिका में बना और 1995 में बंद हो चुके हवाई जहाज़ का नाम बदलकर राज्य में कैसे उड़ाया जा रहा है ?
देवभूमि मीडिया
नैनीताल : हेरिटेज एविएशन द्वारा सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर उड़ाए जा रहे विमानों पर हाईकोर्ट ने राज्य में गम्भीर रुख अपनाया है। हाई कोर्ट को एक जनहित याचिका के माध्यम से बहुत ही चौंकाने वाली जानकारी देते हुए बताया गया है कि जिस जहाज को दिल्ली -पन्तनगर-देहरादून रूट पर उड़ाया जा रहा है वह वर्ष 1990 में अमेरिका में बना और 1995 में तक़नीकी खामियों के चलते बंद हो गया था मगर अब इसका नाम बदलकर इसको राज्य में उड़ाया जा रहा है।
हाई कोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के उड्डयन विभाग, सचिवों के साथ सुरक्षा ब्यूरो, चेयरमैन एयरपोर्ट अथाॅरिटी इण्डिया, मैनेजर नैनी सैनी पिथौरागढ एयरपोर्ट, हेरिटेज एविएशन के निदेशक को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी पक्षकारों से तीन हफ्तों के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में दिल्ली पंतनगर देहरादून पिथौरागढ के लिए हेलीसेवा शुरू की गई है। जिसको हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया है कि इस हवाई जहाज़ का एक बार तो उड़ान के दौरान हवा में दरवाजा खुल गया था तो वहीं कुछ ही दिन पहले हिंडन एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान कई दिनों तक पहिया जाम भी रहा। ऐसे में यात्रियों के साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है।
पंतनगर निवासी पूर्व दर्जा मंत्री गणेश उपाध्याय द्वारा हाई कोर्ट में डाली गयी जनहित याचिका में कहा गया है कि उनको जानकारी मिली है कि जिस विमान को दिल्ली पंतनगर देहरादून पिथौरागढ के लिए उड़ाया जा रहा है यह वर्ष 1990 में अमेरिका में बना और 1995 में बंद हो गया मगर इसका नाम बदलकर अब इसको राज्य में उड़ाया जा रहा है। याचिका में मांग की गई है कि इस कम्पनी का उड़ान का लाइसेंस निरस्त किया जाए और इस कम्पनी पर जुर्माना लगाया जाए ताकि राज्य में कोई बड़ा हादसा होने से बचाया जा सके।