CAPITAL

उत्तराखंड मे कोरोना पर जारी हुई कोराना ट्वीट बुक

30 ट्वीट में 150 कोरोना हाइलाइट्स हैं बुक में

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने कोविड-19 से संबंधित एक ट्वीट बुक जारी की है। 15 पेज की इस ट्वीट बुक में प्रस्तावना के साथ ही पिछले 30 दिनों में उनके द्वारा सोशल प्लेटफार्म ट्विटर पर पोस्ट किया गया हर दिन का एक ट्वीट उपलब्ध है।

अनूप नौटियाल ने उत्तराखंड और हिमालयी राज्यों में कोविड-19 की स्थिति पर न सिर्फ लगातार नजर रख रहे हैं, बल्कि इससे संबंधित आंकड़ों का एकत्रीकरण और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनका विश्लेषण भी कर रहे हैं। पिछले 17 मार्च से 15 अप्रैल तक वे हर रोज उत्तराखंड में कोविड-19 की स्थिति को लेकर एक ट्वीट कर रहे हैं। हर ट्वीट में इससे संबंधित प्रदेश स्तर के 5 हाईलाइट्स होते हैं। इनमें कुल टेस्टिंग, पॉजिटिव, नेगेटिव, क्वारंटाइन और सरकार द्वारा  उठाये गये अन्य कदमों की जानकारी होती है।

इस तरह से अब तक वे 30 ट्वीट के माध्यम से 150 हाईलाइट्स ट्विटर के माध्यम से पोस्ट कर चुके हैं। अनूप नौटियाल के अनुसार ये हाईलाइट्स कोविड-19 को लेकर विश्लेषण और रणनीति तैयार करने में मददगार साबित होंगे। संबंधित व्यक्तियों और एजेंसियों की सुविधा के लिए वे उन्होंने इन ट्वीट्स को एक बुकलेट के रूप में एकत्रित करके जारी किया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »