UTTARAKHAND
मुख्यमंत्री ने पांच दिवसीय विश्व के पहले मुस्लिम योग साधना शिविर का किया उद्घाटन
कोटद्वार में मुस्लिम योग शिविर का उद्घाटन
वीर भरत स्मारक का भी किया गया लोकार्पण
कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पांच दिवसीय विश्व का प्रथम मुस्लिम योग साधना शिविर का हो रहा आयोजन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कोटद्वार : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोटद्वार वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय में मुस्लिम योग साधना शिविर का उद्घाटन किया। कोटद्वार के कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पांच दिवसीय विश्व का प्रथम मुस्लिम योग साधना शिविर का आयोजन किया गया है। इसके विभिन्न देशों के 500 से अधिक मुस्लिम पुरूष व महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं।
कोटद्वार का नाम होगा कण्वनगरी कोटद्वार
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार रखा जाएगा।
उन्होंने कलाल घाटी का नाम कण्वघाटी रखे जाने की मांग पर कोटद्वार नगर निगम को इसका प्रस्ताव भेजने को कहा।