UTTARAKHAND

मुख्यमंत्री ने पांच महीने का वेतन तो पत्नी-बेटियां ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी मदद

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सांसद निधि से दी एक करोड़ रुपये की राशि

डीजी स्वास्थ्य और उनके पति सहित कई लोगों ने राहत कोष में दी मदद 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत अपने 5 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।  मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती सुनीता रावत ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत 1 लाख रुपए का चेक, मुख्यमंत्री की बेटी कृति रावत ने 50,000  एवं श्रृजा  ने 2000 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिए हैं।

वहीं वैश्विक कोरोना महामारी से पीड़ित जनता के सहायतार्थ प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि जमा की जाएगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सतीश चंद्र घिल्डियाल ने भेंट के दौरान यह जानकारी दी।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सांसद निधि से दी एक करोड़ रुपये की राशि

इधर उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की राशि और अपने एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान किया है। श्री बलूनी  के निजी सचिव अमरेन्द्र आर्य द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सांसद महोदाय ने कहा है कि इस राशि का उपयोग उत्तराखंड प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना ) से राहत के कार्यों में खर्च किया जायेगा।  

जबकि द इंडियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दो लाख का चेक दिया है, यह चेक स्कूल के डायरेक्टर श्री मुनेंद्र कंडारी ने दिया। डीजी स्वास्थ्य डॉ अमिता उप्रेती ने 50,000 रुपए का चेक एवं उनके पति डॉ ललित मोहन उप्रेती ने भी 50,000 रुपए का चेक कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिए।

मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जे.सी खुल्बे ने 5,000 रुपए का चेक, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव श्री के.के मदान ने 11000 रुपए का चेक एवं वरिष्ठ निजी सचिव श्री हेमचंद्र भट्ट ने 5,100 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं।

कोरोना वायरस से जंग लड़ रही केंद्र और राज्य की मदद को सेलाकुई के उद्योगपति अरुण गुप्ता ने दस लाख रुपये दिए हैं। सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र की एलपीजी सिलेंडर बनाने वाली कंपनी तिरुपति एलपीजी इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड और मुख्यमंत्री राहत कोष  में पांच- पांच लाख रुपये जमा कराए। कंपनी के अकाउंटेंट विजय तिवारी ने बताया कि कंपनी स्वामी के दिशा-निर्देशन में यह राशि जमा कराई गई है।

कोरोना जैसे अभूतपूर्व संकट में आमजन के भोजन, स्वास्थ्य और अन्य संसाधनों की पूर्ति के लिए सरकार व समाज की सम्मिलित शक्ति की आवश्यकता है। तमाम लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार  सहयोग के लिए खड़े हो रहे हैं। इसी क्रम में आज दिल्ली में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी श्री विपिन रावत ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश महामंत्री ( संगठन ) श्री अजेय कुमार को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु एक लाख रुपए का चेक भेंट किया।

वहीं AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश के निदेशक प्रोसेसर रविकांत ने प्रधानमंत्री राहत कोष में व्यक्तिगत रूप से एक लाख रुपये आर्थिक सहायता दी है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी सक्षम लोगों को इस कार्य में आगे आना चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »