UTTARAKHAND

मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन किया

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्याें का अवलोकन, निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर कराए गए पर्यटन विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। दर्शन-पूजन के पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्याें का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। वाराणसी के मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री जी को कॉरिडोर के निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया।

मुख्यमंत्री जी ने इस दौरान गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर कराये गए पर्यटन विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री अनिल राजभर, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »