UTTARAKHAND
मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन किया

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्याें का अवलोकन, निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर कराए गए पर्यटन विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। दर्शन-पूजन के पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्याें का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। वाराणसी के मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री जी को कॉरिडोर के निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया।