PAURI GARHWALPOLITICSUttarakhand

प्रातः काल भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री धामी, गांव वासियों से की मुलाकात

Chief Minister Dhami went on tour in the morning, met the villagers

देहरादून/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी स्थित रावत गांव के होम स्टे में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार सुबह रावत गाँव (चन्दोला राँई) का भ्रमण किया।

उत्तराखंड मौसम: 4 दिन बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, ताजा अपडेट
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना एवं गांव के विकास से संबंधित लोगों की राय ली। गांव में मौजूद पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री से साझा किया।

मसूरी घूमने आए युवकों की कार बनी आग का गोला, जलकर हुई राख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गांव में ही हमारे राज्य की आत्मा बसी है। ग्राम सभाओं के विकास से ही देश का विकास संभव है। हमारे गांव पुरातन संस्कृति के धरोहर हैं, इन्हें जीवित रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने गांव में पौधारोपण भी किया।

देहरादून: नेगी दा की नाइट में हर कोई दिखा क्रेजी
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर योग एवं ध्यान भी किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »