आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, बारिश की स्थिति का लिया जायजा, अलर्ट रहने के दिए निर्देश
देहरादून : उत्तराखंड में शनिवार को मानसून ने दस्तक दे दी है। देहरादून सहित हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश में रविवार तड़के से मानसून की बौछारें पड़ रही हैं। वहीं राज्य भर में भारी वर्षा और मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह 10:00 बजे देहरादून सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे।
Big News : केदारनाथ हेली सेवा से जुड़ी 35 वेबसाइट ब्लॉक! दो गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों को बारिश के मौसम को देखते हरदम अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम में लगे टीवी मॉनिटर से लाइव सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से केदारनाथ धाम यात्रा का भी जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन विभागीय अधिकारियों को संबंधित जनपदों के आपदा राहत दल इकाइयों के साथ लगातार सामंजस्य बनाकर पल-पल की जानकारी अपडेट कर मौसम अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Uttrakhand : पुलिस कस्टडी से फरार हुआ बंदी, SI और 2 कांस्टेबल निलंबित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सहित सभी आपदा राहत दलों को सतर्क कर जनसुरक्षा के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। राज्य के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति भी बारिश के पहले दिन सामने आई है ऐसे में सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है कि जहां पर जलभराव हो रहा है उन इलाकों का ध्यान रखा जाए।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आ रही रिपोर्ट पर चर्चा कर रहे हैं. अवकाश के दिन मुख्यमंत्री की सक्रियता का सीधे तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वयं मुख्यमंत्री यदि आपका कंट्रोल रूम में पहुंचे हैं तो अधिकारी कर्मचारी भी फील्ड में एक्टिव नजर आएंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बी.एन.आई दून E3 Expo कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
वहीं दूसरी तरफ चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि मानसून में मौसम के मिजाज को देखते हुए ही यात्रा का प्लान बनाएं। अगर लगातार बारिश होती रहती है तो ऐसे में श्रद्धालु अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए रद्द करें, ताकि उनकी जान माल की सुरक्षा हो सके।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 26 और 27 जून को सभी अधिकारियों को फोन स्विच ऑफ न करने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगर कोई प्राकृतिक मौसम से घटना होती है तो उस पर समय रहते सबके साथ कोऑर्डिनेट कर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
इसके बावजूद अगर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी का फोन स्विच ऑफ पाया गया तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज बरसात रुकने के बाद हालातों का जायजा लिया जाएगा और उसी हिसाब से सभी विभाग कार्य करेंगे।