UTTARAKHAND

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को पुरस्कृत होने पर दी बधाइयाँ

देहरादून जिले की  ग्राम पंचायत केदारवाला को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट अवार्ड

हरिद्वार जिले की खेलड़ी ग्राम पंचायत का चयन नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार 

 नैनीताल जिले की बेलपड़ाव ग्राम पंचायत का चयन चाइल्ड फ्रैंडली ग्राम पंचायत पुरस्कार

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून जिले की  ग्राम पंचायत केदारवाला को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट अवार्ड, हरिद्वार जिले की खेलड़ी ग्राम पंचायत का चयन नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार और  नैनीताल जिले की बेलपड़ाव ग्राम पंचायत का चयन चाइल्ड फ्रैंडली ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिये होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को बधाई दी है।
राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी राज्य के कुछ पंचायत प्रतिनिधियों से फोन पर बात कर उन्हें पंचायत राज दिवस की बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने संबंधित ग्राम पंचायतों में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में सहयोग करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का आभार भी व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »