भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत के बिगड़े बोल पर मुख्यमंत्री ने मांगी माफ़ी

भाजपा अध्यक्ष के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा : मैं दु:खी हूं, क्षमा चाहता हूं, आपसे व्यक्तिगत बात करूंगा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बिगड़े बोल पर आखिरकार मुख्यमंत्री को माफ़ी मांगी पड़ी। ऐसा तब हुआ जब फिसलती जुबान के लिए मशहूर हो चुके बंशीधर भगत ने मंगलवार को अपने भीमताल दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की उम्र पर ही आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुनिए उन्होंने क्या कहा …..
बात राजनीतिक बयानबाज़ी की है लेकिन इसके भी कुछ सीमाएं होती है किसी भी महिला के बारे में इस तरह के बयान सही नहीं ठहराए जा सकते वहीं कांग्रेस की वरिष्ठतम नेताओं में शुमार और वह भी महिला के बारे में तो भाजपा अध्यक्ष के बयान की निंदा की जानी चाहिए। अब बयान देने के बाद वे चाहें किसी पर भी आरोप लगाएं कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है लेकिन पार्टी बैठक का वीडियो तो यह साबित करने के लिए काफी है कि उनकी जुबान फिसली यही और उन्हें इस पर खुद ही खेद व्यक्त करना चाहिए था, लेकिन उच्च राजनीतिक परम्पराओं और मानदंडों का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश से माफ़ी मांगते हुए क्षमा याचना की है।
आदरणीय @IndiraHridayesh बहिन जी आज मैं अति दुखी हूँ । महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हँ जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूँगा व पुनः क्षमा याचना करूँगा। 🙏🏻🙏🏻
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 5, 2021
पार्टी कार्यक्रम के वायरल हुए इस वीडियो में भगत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष की उम्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ -साथ यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वृद्ध नेता प्रतिपक्ष के संपर्क में अब कौन आएगा। डूबते जहाज के संपर्क में कौन आता है? नेता हालांकि उन्होंने यह बयान डॉ. इंदिरा हृदयेश के उस बयानके सन्दर्भ में दिया बताया जा रहा है जिसमें डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा था कि कुछ भाजपा विधायक उनके संपर्क में हैं।
भगत के इस बयान के सोशल मीडिया में वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी। वहीं जब मामला दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संज्ञान में आया तो उन्होंने ट्वीट के जरिये अपनी पार्टी के अध्यक्ष के बयान से हुए नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हुए ट्वीट कर कहा कि आदरणीय इंदिरा हृदयेश बहन जी, आज मैं अति दुखी हूं। महिलाएं हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हूं जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूंगा और पुन: क्षमा याचना करूंगा।भगत के बयान पर दु:ख जताया और व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगी।