नैनीताल : केंद्र सरकार ने कोलेजियम की सिफारिश को मंजूरी के बाद अब हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ के सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन अभी राष्ट्रपति कार्यालय से वारंट (पत्र) का इंतज़ार किया जा रहा है। केरल के बाद नैनीताल हार्इकोर्ट के मुख्य न्यायधीश का दायित्व संभालने वाले केएम जोसेफ ने उत्तराखण्ड हाई कोर्ट के अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले किये हैं।
केरल हाईकोर्ट से नैनीताल हाईकोर्ट आए चीफ जस्टिस केएम जोसेफ को सादगी और ईमानदार न्यायाधीश के रूप जाना जाता है। बीते लगभग दो साल पहले जस्टिस जोसेफ ने ही केंद्र सरकार द्वारा बर्खास्त उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार को बहाल करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही ठहराया था।
वहीं, राष्ट्रपति शासन के वक्त मामले में हुर्इ सुनवाई के दौरान ‘राष्ट्रपति राजा नहीं है’ टिप्पणी भी खासी चर्चा में रही। जस्टिस जोसफ ने अनेक जनहित याचिकाओं पर फैसला देकर जनता को राहत दी। तो सरकार को आइना भी दिखाया। हालांकि, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय का इस संबंध में आधिकारिक आदेश हाईकोर्ट को नहीं मिला है, अलबत्ता विदाई समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है।