DEHRADUNEDUCATIONPOLITICSUTTARAKHANDyouth

ब्लैकलिस्टेड कंपनी से कराई परीक्षा की जाचं…..

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा की ऑनलाइन परीक्षा परीक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ब्लैकलिस्टेड कंपनी से कराई थी।बता दे की  इस कंपनी को परीक्षा से पहले सितंबर 2021 में मध्य प्रदेश सरकार ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था।  इसके बावजूद आयोग ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई। 


एसटीएफ  की अब तक की जांच में वर्ष 2015 के बाद की कई परीक्षाएं सवालों के घेरे में आई हैं। तो अधिकारियों ने परीक्षाएं कराने का जिम्मा कंपनियों को सौप दिया और खुद गायब हो गए। तो वही स्नातक स्तरीय परीक्षा में आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन और अब वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा में एनएसईआईटी, दोनों का ही  काला इतिहास रहा है। 



 मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग और ग्रुप दो की सहायक संप्रेक्षक समेत 10 परीक्षाएं ऑनलाइन कराई थीं। तो इन पर सवाल उठे तो मध्य प्रदेश सरकार ने जांच कराई। तो साइबर पुलिस ने जांच के दौरान कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग और ग्रुप दो की सहायक संप्रेक्षक की परीक्षा में धांधली पाई।  तो  इसके बाद इन परीक्षाओं को रद्द कर कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया।

साथ ही जांच में पाया गया था कि परीक्षा के लिए 10 फरवरी 2021 को दोपहर 1.30 लॉग हुआ। पेपर डाउनलोड कंप्यूटर से नहीं बल्कि किसी और मशीन से हुआ फिर जमकर नकल हुई। बता दे की इन तीनों परीक्षाओं में मध्य प्रदेश के तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »