UTTARAKHAND

चंपावत के चैम्पियन श्री पुष्कर सिंह धामी 13 को लेंगे शपथ।

उत्तराखंड ही नहीं उपचुनाव में देश भर की सबसे बड़ी जीत का परचम लहराने वाले पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की सियासत के वो चैम्पियन बन कर वो रिकॉर्ड कायम कर चुके है जिसको तोडा जाना लम्बे समय तक संभव नहीं है चम्पावत की जीत का रिकॉर्ड बनाकर पुष्कर सिंह धामी ने अपने राजनैतिक विरोधी खेमे में कई सालो के लिए खामोशी पैदा कर दी है।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो । बजट सत्र से एक दिन पहले 13 जून दिन सोमवार को विधानसभा सदस्य पद की शपथ लेकर वो इस दिन को इतिहास के पन्नो में दर्ज करवा देंगे ,शपथ का शुभ समय तीर्थ पुरोहित द्वारा निकला जा चूका है ,उनके शपथ में खास से लेकर हर वो शामिल रहेगा जो जीत के लिए मेहनत कर रहा था
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 जून को विधानसभा सदस्य पद की शपथ लेंगे। हालांकि अधिकारिक तौर पर शपथ की तारीख तय होनी बाकी है। विधानसभा सचिवालय की ओर से शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की ओर से मुख्यमंत्री को विधानसभा सदस्य पद की शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल करके ये नया रिकॉर्ड बनाया है। मुख्यमंत्री उपचुनाव जीत कर सदस्य निर्वाचित हुए हैं। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »