HISTORY & CULTUREUTTARAKHAND
माँ नंदा के जयकारे से भक्तिमय हैं चमोली और कुमायूं सीमा के गांव
-
मां नंदा के जयकारों से गूंज रहे चमोली जिले के गांव
-
मां नंदा को मांगलगीत से ध्याणियों ने किया विदा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पूर्व विधायक ललित फरस्वाण ने कहा
चेपड़ों में नंदादेवी लोकजात के रात्रि विश्राम के दौरान कपकोट क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित फरस्वाण भी पहुंचे। उन्होंने मां नंदा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि नंदादेवी लोकजात यात्रा गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र की संस्कृति की समानता व आपस में भाईचारे को बढ़ावा देती है।