NATIONAL

केंद्र का आदेश: सभी राज्यों को 2 घंटे में कानून-व्यवस्था की रिपोर्ट देने का निर्देश

केंद्र का आदेश: सभी राज्यों को 2 घंटे में कानून-व्यवस्था की रिपोर्ट देने का निर्देश

 

केंद्र सरकार अब सभी राज्यों में कानून-व्यवस्था की खुद निगरानी करेगी। इसके लिए गृह मंत्रालय ने 17 अगस्त को एक आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया कि सभी राज्यों को हर दो घंटे पर कानून-व्यवस्था की जानकारी केंद्र को देनी होगी।

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-हत्या के बाद राज्यों में कानून-व्यवस्था की निगरानी करने की इच्छा जताई है।

गृह मंत्रालय कंट्रोल रूम के कंट्रोल रूम ऑफिसर मोहन चंद्र पंडित ने सभी राज्यों के DGP को ऑर्डर जारी किया है।

इसलिए सभी राज्य अब से हर दो घंटे की सिचुएशन रिपोर्ट गृह मंत्रालय कंट्रोल रूम को फैक्स, ई-मेल या वॉट्सऐप के माध्यम से भेजेंगे। केंद्र ने यह आदेश शुक्रवार 16 अगस्त की शाम 4 बजे से लागू कर दिया है।

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में 16 अगस्त की तारीख लिखी है। जबकि , यह नोटिफिकेशन 17 अगस्त की रात सामने आई।

मेडिकल कॉलेज के आसपास अगले 7 दिनों यानी 18 अगस्त से 24 अगस्त तक धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »