CAPITALDEHRADUNNATIONALUttarakhand

सचिव आपदा प्रबंधन ने केंद्रीय टीम को दी आपदा क्षति की प्रस्तुति, टीम जिलों के लिए रवाना

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना कर रहे केंद्रीय टीम का नेतृत्व

सचिव आपदा प्रबंधन ने केंद्रीय टीम को दी आपदा क्षति की प्रस्तुति, टीम जिलों के लिए रवाना

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना कर रहे केंद्रीय टीम का नेतृत्व

देहरादून। अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम आज विभिन्न जनपदों में आपदा से हुई क्षति का आकलन तथा जायजा लेने के लिए देहरादून से प्रस्थान कर गई है। आज सुबह राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने एक बैठक के दौरान टीम को आपदा से हुई क्षति के बारे में एक प्रस्तुतिकरण दिया।

अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर व नैनीताल का भ्रमण करेगी। इस टीम का नेतृत्व आर. प्रसना, संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय कर रहे हैं। टीम के साथ अन्य छह सदस्य भी रहेंगे, जिनमें अनु सचिव शेर बहादुर, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, उप निदेशक विकास सचान, मुख्य अभियंता पंकज सिंह, निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »