कक्षा 12 के छात्रों को यह विकल्प भी दिया गया है कि अगर कोई छात्र मूल्यांकन पद्धति से संतुष्ट नहीं है तो उन्हें परीक्षा का भी अवसर मिलेगा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।
मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। मैं यह दोहराना चाहूंगा कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है।@PMOIndia @HMOIndia@PIB_India @MIB_India @mygovindia @DDNewslive
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 26, 2020
उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। मैं यह दोहराना चाहूंगा कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा 12 के छात्रों को यह विकल्प भी दिया गया है कि अगर कोई छात्र सीबीएसई की मूल्यांकन पद्धति से संतुष्ट नहीं है तो उन्हें अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा लिखने का भी अवसर मिलेगा ।
मैं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का भी आभारी हूँ जिन्होंने #CBSE के इस प्रस्ताव को प्रारम्भिक मंजूरी दी। @PMOIndia @HMOIndia@PIB_India @MIB_India @mygovindia @transformIndia @DDNewslive
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 26, 2020