COVID -19NATIONAL

15 जुलाई तक घोषित हो जाएगा सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट

कक्षा 12 के छात्रों को यह विकल्प भी दिया गया है कि अगर कोई छात्र मूल्यांकन पद्धति से संतुष्ट नहीं है तो उन्हें परीक्षा का भी अवसर मिलेगा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। 

उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। मैं यह दोहराना चाहूंगा कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा 12 के छात्रों को यह विकल्प भी दिया गया है कि अगर कोई छात्र सीबीएसई की मूल्यांकन पद्धति से संतुष्ट नहीं है तो उन्हें अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा लिखने का भी अवसर मिलेगा ।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट किया कि मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभारी हूँ, जिसने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक जुलाई से 15 जुलाई तक 10वीं एवं 12वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षाओं को आयोजित नहीं करने के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार किया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »