सीएम को भेजा गया सीबीआई का समन असंवैधानिकः आनंद सुमन
देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश साहित्य संवर्द्धन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. आनन्द सुमन सिंह ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीबीआई द्वारा भेजे गये समन को असंवैधानिक करार देते हुए इसे केन्द्र सरकार द्वारा विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों को प्रताड़ित करने वाला बताया है।
अपने बयान में डा. आनन्द सुमन ने कहा कि जब यूपीए सरकार थी तब भाजपा के नेता सीबीआई को लेकर तरह-तरह के जुमले कसते थे आज भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सीबीआई का सहारा लेकर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि कंाग्रेस पार्टी भाजपा के इस फासीवादी चेहरे को बेनकाब करेगी।
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी तथा केन्द्र की मोदी सरकार राजनीति में सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है उसका जवाब भी राजनीति से ही दिया जायेगा। कांग्रेस पार्टी ने सीबीआई और केन्द्र सरकार के इस अन्याय का जवाब देने का निर्णय जनता पर छोड़ दिया है।
कांग्रेस पार्टी भाजपा के षड़यंत्रों को चुनाव में जनता के बीच लेजाकर जाकर भाजपा के कुटिल मंसूबों का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा षड़यंत्र, झूठ और फरेब की राजनीति करना जानती है। भाजपा का न लोकतंत्र में विश्वास है और न न्याय पालिका में विश्वास है। न्याय पालिका एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं से हारने के बाद भाजपा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ षड़यंत्र के तहत सीबीआई की जांच करा रही है जिसकी जितनी निन्दा की जाय कम है।