CRIME

चाकू की नोक महिला बैंक कर्मचारी से कैश की लूट

हरिद्वार : जिले के लक्सर में महिला समूहों से ऋण की वसूली कर लौट रही बैंक की महिला कर्मचारी से तीन बदमाशों ने चाकू दिखाकर कैश लूट लिया। बदमाशों के भागने के बाद कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास के सभी प्रमुख रास्तों पर वाहन चेकिंग कराई, परंतु समाचार लिखे जाने  तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। 

लक्सर के मौहल्ला केशव नगर निवासी सोनिया बंधन बैंक की लक्सर स्थित शाखा में डीबीओ (डिपोजिट बैंक ऑफिसर) के तौर पर काम करती है। सोनिया का काम बैंक द्वारा देहात क्षेत्र में महिला समूहों को दिए गए ऋण की किस्तों की वसूली करने का है। सोमवार सुबह सोनिया अपनी स्कूटी लेकर मलकपुर गांव में समूहों से वसूली करने गई थी। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वह वसूली करने के बाद वापस लक्सर लौट रही थी।

सीधड़ू तिराहे के पास पीछे की तरफ से डिस्कवर बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक किया और बाइक स्कूटी के सामने लगाकर उसे रोक दिया। इसके बाद बदमाशों ने सोनिया के गले पर चाकू रखकर उसे आतंकित करते हुए उसके पास मौजूद नोटों से भरा बैग छीन लिया और वापस पीछे की तरफ भाग निकले। बैग में लगभग 50 हजार की रकम बताई गई है। भागने से पहले उन्होंने सोनिया का मोबाइल भी छीनने की कोशिश की, परंतु छीन नहीं पाए। उनके भागने के तुरंत बाद सोनिया ने पुलिस को फोन करके सूचना दी।

सूचना पर कोतवाल टीएस राणा व दारोगा मनोज सिरोला पुलिसबल लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने आसपास के सभी मुख्य रास्तों पर वाहन चेकिंग भी कराई, पर बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया। कोतवाल राणा ने बताया कि अभी बैंक की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »