आयुष्मान भारत का यह प्रथम वर्ष संकल्प, अर्पण, सीखना का रहा : पीएम मोदी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली । विज्ञान भवन में आयुष्मान योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आरोग्य मंथन कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के आयुष मंत्री डा हरक सिंह रावत जी द्वारा प्रतिभाग किया गया। पीएम मोदी जी द्वारा आयुष्मान भारत का यह प्रथम वर्ष संकल्प, अर्पण, सीखना का रहा। पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत की संकल्प शक्ति ही है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम भारत में सफलता के साथ चल रही है।
सूबे के आयुष मंत्री डा. हरक सिंह रावत जी ने इस आयुष्मान योजना के एक वर्ष की सफलता पूर्वक पूर्ण होने का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिया।
डा. हरक सिंह रावत जी का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बडी स्वास्थ्य योजना होने के बावजूद भी सम्पूर्ण भारत वर्ष में आयुष्मान योजना का सफल होना माननीय प्रधानमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति का नतीजा है। साथ ही इस सफलता के पीछे समर्पण की भावना ही है, यह समर्पण देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश का है। इन सभी के साथ उत्तराखण्ड भी कदम से कदम मिलाकर इस योजना को आगे बढाने का कार्य कर रहा है। उत्तराखण्ड एक ऐसा राज्य है जिसमें आयुष्मान योजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण उपचार किया जा रहा है।
डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि देश के हर नागरिक को घर के पास ही बेहतरीन स्वास्थ सुविधाएं मिले इसके लिए उत्तराखण्ड राज्य हर सम्भव प्रयास कर रहा है। उत्तराखण्ड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए भी आयुष्मान योजना को सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है।
डा. हरक सिंह रावत जी द्वारा प्रधानमंत्री जी को इस उपलक्ष पर बधाई देते हुए कहाॅ ये योजना उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्य के लिए एक क्रांतिकारी कदमों में से एक है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !