अभ्यर्थी माधुरी उनियाल ने दर्ज कराई ऑनलाइन शिकायत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
श्रीनगर (गढ़वाल) : उत्तराखंड में सहकारी बैंकों में रिक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया में कथित रूप से हुई धांधली का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक जा पहुंचा है। अभ्यर्थी माधुरी उनियाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी शिकायत करते हुए न्याय की मांग करते हुए कहा कि आईबीपीएस को अपनी वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम घोषित करने चाहिए थे। लेकिन आईबीपीएस ने 16 जुलाई को परीक्षा परिणाम सेवामंडल को भेज दिया, जिसे आठ अगस्त को घोषित किया गया।
उन्होंने रिजल्ट प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आईबीपीएस ने परीक्षा परिणाम 16 जुलाई को भेज दिए थे, तो सेवामंडल ने 22 दिन क्यों लगाए। उन्होंने सेवामंडल की ओर से घोषित रिजल्ट की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए हैं।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों उत्तराखंड में सहकारी बैंकों में रिक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया चलाई गई थी। इसके लिए उत्तराखंड सेवा मंडल ने पूरे भारत में बैंकिंग परीक्षा कराने वाली एजेंसी आईबीपीएस को परीक्षा की जिम्मेदारी दी थी। आईबीपीएस ने डिप्टी जनरल मैनेजर, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक और क्लर्क के 442 पदों के लिए परीक्षा करवाई थी ।