CRIME

शादी की दावत खाने वाले मेहमानों सहित दूल्हे के परिजनों पर मामला हुआ दर्ज

लक्सर (रुड़की) : हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली इलाके में एक युवती ने दूसरी शादी रचाने पर युवक की पहली पत्नी ने पति के अलावा शादी की दावत में शामिल सभी 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला दर्ज किए जाने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।  

गौरतलब हो कि बिना तलाक दिए तीन साल पूर्व लक्सर की सुल्तानपुर चौकी के निहंदपुर गांव की एक युवती ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोपी युवक वसीम उर्फ सिम्मी ने युवती से निकाह कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी। पर कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट स्वीकृत होते ही युवती को फिर घर से निकाल दिया गया। तभी से युवती अपने पति वसीम से अलग रह रही है। 

आरोप है कि युवक ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दिसंबर में एक दूसरी युवती से निकाह कर लिया। पहली पत्नी ने पति वसीम के अलावा उसकी शादी में शरीक हुए उसके माता-पिता, भाई-बहनों सहित कुल तीस लोगों के खिलाफ लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। कोतवाल टीएस राणा ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »