HARIDWAR

हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत सहित 300 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रमिकों के शोषण और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर सिडकुल में पदयात्रा कार्यक्रम

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत सहित 300 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रमिकों के शोषण और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिडकुल पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
इस मामले में सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पिरान कलियर से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक अली, पूर्व दर्जा धारी किरणपाल वाल्मीकि व श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान समेत करीब 300 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, युवा कांग्रेस नेता सुमित चौधरी के साथ उनके दो निजी सुरक्षाकर्मी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पुलिस का आरोप है कि निजी सुरक्षाकर्मियों ने असलाह प्रदर्शन किया है। इस मामले में सुमित चौधरी व उनके दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »