- भगवान बदरी विशाल के मस्तक पर अब सजेगा नया सोने का मुकुट
- दिए मंदिर समिति को एक करोड़ 51 लाख रुपये चंदन और केसर के लिए
- ढाई करोड़ की राशि मंदिर समिति को विभिन्न धार्मिक कार्यों के लिए देने की घोषणा
देहरादून : कभी भक्तों पर भगवान मेहबान होते रहें हैं तो कभी भक्त भगवान पर ठीक ऐसा ही उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों में भी हुआ है। देश के प्रमुख उद्योगपतियों की सूची में पहले स्थान पर विराजमान उद्योगपति मुकेश अंबानी जीओ की सफलता पर भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों पर मेहरबान हुए हैं। उन्होंने सोमवार को दोनों धामों के दर्शन किये और बदरी-केदार मंदिर को करीब ढाई करोड़ की राशि मंदिर समिति को विभिन्न धार्मिक कार्यों के लिए देने की घोषणा की। इससे पहले मुकेश अंबानी चारधाम यात्रा की शुरुआत के समय भी बदरीनाथ और केदारनाथ के दरबार में शीश नवाने पहुंचे थे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सबसे पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह केदारनाथ धाम पहुंचे। सिंह ने बताया कि उन्होंने मंदिर समिति विशेष भेंट दी हैं। जीओ की सफलता पर मंदिर समिति को एक करोड़ 51 लाख रुपये चंदन और केसर के लिए दिए हैं। मंदिर में अगले यात्रा सीजन में इन्हीं से चंदन और केसर खरीदकर भगवान केदारनाथ की पूजा की जाएगी।
इतना ही नहीं उन्होंने 22 लाख का विशेष धन भी उन्होंने भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ को भेंट किया है। इस दौरान मंदिर समिति ने उन्हें बताया कि बदरीनाथ में भगवान का मुकुट काफी पुराना हो गया है। इस पर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 71 लाख रुपये की राशि भेंट की है। इन रुपयों से भगवान बदरी विशाल के मस्तक पर नया सोने का मुकुट सजाया जायेगा। यही नहीं उन्होंने बदरीनाथ में अपने बेटे के नाम पर अनंत आश्रम का उद्घाटन किया। इस आश्रम में यात्रा काल में गरीब लोगों को निशुल्क आसरा और भोजन दिया जाएगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उद्योगपति परिवार का मंदिर को दी गयी भेंट के लिए आभार व्यक्त किया ।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन मुकेश अम्बानी के भाई अनिल अम्बानी भी बदरीनाथ तथा केदारनाथ धामों के दर्शन कर लौट चुके हैं।