BAGESHWER

बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बस को मलवे ने धकेला 50 फिट गहरी खाई में

चालक के तुरंत निर्णय से बची 20 सवारियों की जान 

बागेश्वर  : पहाड़ों से हो रहे भू-स्खलन ने पर्वतीय इलाकों की सड़कों  दशा बदलकर रख दी है।  बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केएमओ की बस भी अचानक भूस्खलन के चपेट में आ गई और सड़क किनारे खड़ी  बस को पहाड़ से आने वाले मलबे ने अपने चपेट में ले लिया जिसने  बस को करीब 50 मीटर नीचे खाई की तरफ धकेल दिया, और बस मलवे में फिसलते हुए चीड़ के पेड़ पर जाकर अटक गई। बस में यात्रा कर रहे किसी सवारी ने यह वीडियो हमें भेजा है आप भी देखिये …

इस घटना  बस ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी में बैठे  20 सवारियां को भूस्खलन  के पास ही पहले उतार दिया था । जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से  टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस सुबह साढ़े छह बजे केएमओ की बस यूके-04, 0541 हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी और  बस में करीब 20 स्थानीय सवारियां बैठी थी। इस दौरान बस ने  बागेश्वर से  हल्द्वानी की तरफ करीब 20 किमी का सफर भी तय कर लिया था ।

लेकिन रैखोली के समीप ड्राइवर ने दूर से भूस्खलन होते देख लिया था जिससे उसने सभी सवारियों को गाड़ी से उतरने को कहा। सवारियों के उतरंने के बाद ड्राइवर भी गाड़ी से नीचे उतर गया था । इसी बीच अचानक  भूस्खलन इतनी तेजी से हुआ कि वे बस को पीछे की ओर सुरक्षित स्थान तक नहीं ले जा पाया और बस पहाड़ी से आ रहे  मलबे की चपेट में आने से  करीब 50 मीटर नीचे खाई में फिसलते हुए जा पहुंची और आगे एक  चीड़ के पेड़ पर जाकर  अटक गई।

बस कंडक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि ड्राइवर ने यदि समय रहते सभी सवारियों को उतारने का निर्णय नहीं लिया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था ।बस कण्डक्टर ने बताया कि  सभी यात्री सुरक्षित हैं हालाँकि आपा-धापी में कुछ सवारियों का सामान बस  के साथ नीचे चला गया है ,लेकिन सबकी  जान बच गयी कुछ  बस  कण्डक्टर ने बताया कि बस  हल्द्वानी के खीम सिंह चौहान की है। वहीँ  केएमओ के इचांर्ज धरणीधर जोशी ने कहा कि सवारियों को दूसरी गाड़ी से हल्द्वानी  भेजा गया ।

https://youtu.be/HOuYR1z9Gko

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »